नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..
सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो. पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता
मैं इश्क़ हूँ , तू ज़िद्द है , मैं तुझमें हूँ , तू मुझमें है !!
ऐसी है मौजूदगी मेरे दिल के अंदर तेरी मैं जहाँ कहीं भी जाऊं तुम मेरे साथ रहते हो
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…..❤️ तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी! सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं.. पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.❤️
सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी. साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी..
I love you not because of who you are, but because of who I am when I am with you.
When you arise in the morning, think of what a precious privilege it is to be alive – to breathe, to think, to enjoy, to love.
At the touch of love everyone becomes a poet.
You yourself, as much as anybody in the entire universe, deserve your love and affection.
मोहब्बत का शौक यहां किसे था. तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.
The only thing we never get enough of is love; and the only thing we never give enough of is love.
नींद आने की दवाईयां हजार है… ना आने के लिए इश्क काफी है..
A kiss is a lovely trick designed by nature to stop speech when words become superfluous.
The most important thing in life is to learn how to give out love, and to let it come in.
हँसता हुआ_चेहरा तेरा. इस दिल को और भी Romantic बना देता हैं.
सुनो ये बादल जब भी बरसता है, मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का #मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर …. मेरे लिए बहुत खास हो तुम
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं, हम और तुम रहे साथ..बस यही तो जिंदागनी हैं,❤️
Keep love in your heart. A life without it is like a sunless garden when the flowers are dead.
सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,