यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
हँसता हुआ_चेहरा तेरा. इस दिल को और भी Romantic बना देता हैं.
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…..❤️ तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये
When you arise in the morning, think of what a precious privilege it is to be alive – to breathe, to think, to enjoy, to love.
ना ज़मीन चाहिये ना जायदाद” मुझे तो बस तेरी ज़िंदगी_का हर पल चाहिये, वो भी_ अभी के अभी..
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,* मुझे बस तेरी एक *झलक* चाहिए
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,, पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता,,
जिस्म से नहीं, रूँह❤ से तुम्हे चाहते है, मौत तो मुक्कमल है, एक☝ दिन आनी है, पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है.
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था, बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह, और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है !!
Friends show their love in times of trouble, not in happiness.
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ, मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
प्यार क्या होता हैं,हमें कहा पता था, बस Ek दिन तुम दिखे हमें और हम kho गये,
Don't brood. Get on with living and loving. You don't have forever.
मेरी चाहत मेरी राहत just “you” मेरा दिल❤ मेरी जान only fou “you”
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं. तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं.
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..
मैं इश्क़ हूँ , तू ज़िद्द है , मैं तुझमें हूँ , तू मुझमें है !!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है, मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
चाहे कितनी भी बातें कर लो.. Chatting से, पर दिल की तलब पूरी होती हैं, जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने.#
प्यार तो ❤️दिल से होना चाहिये…. किस्मत ~ का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….
उस पगली ने पूछा कौन सी दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा दुनिया का पता नही बस तुम्हे देख कर जी रहे हैं
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी. तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है, चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं.।
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
ना जाने इतनी मोहब्बत कैसे हो गयी तुमसे, जब जब तुम्हे देखता हूँ और कुछ देखने का मन ही नहीं करता !
मेरी ख्वाहिशें हजारों है.. लेकिन जरुरत सिर्फ तुम.
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना