मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है ,हम तन्हाई में बैठे रोते है,लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते देखा है।
People come into our lives and you never know for how long.
बस तेरी कामि है ए मौत, दिल वो ले गयी जान तू ले जा..
सब कुछ ठीक ही चल रहा है ना जाने क्यों उदास हु मैं
जब दिल गैरो मैं लग जाए तब अपनों मैं खामिया नजर आने लगती है
जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये”
फिर आ जाओ ज़िन्दगी में मैं फिर से जीना चाहती हूँ
काश तू सिर्फ मेरे होता या फिर मिला ही ना होता
मैं मर भी जाऊँ तोह उसे खबर न देना कही वक़्त न बर्बाद हो जाये उसका
अगर किस्मत में लिखा है रोना, तो कोई मुस्कुराने पर भी आंसू निकल आते हैं||
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है.... उससे ज़्यादा मुश्किल उसे भुलाना होता है....
क्यों लगता है वो आसपास है जिसका दूर तक कोई सुराग नहीं।
काश तू लौट आये और कहे बस बहुत हो गया अब नहीं रहा जाता तेरे बिना
उस दिन चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा जिस दिन हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे |
ज़िंदगी में प्यार क्या होता है ये उस शक्स से पूछो जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतज़ार किया हो
जिस्म तो फिर भी थक हार के सो जाता है....काश दिल का भी कोई बिस्तर होता.....
सजा ये है कि बंजर जमीन हूँ मैं और, जुल्म ये है कि बारिशों से इश्क़ हो गया |
आज भी एक सवाल छिपा है.. दिल के किसी कोने मैं.. की क्या कमी रह गईथी तेरा होने में.
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की , हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की
पता नहीं सुधर गया के बिगड़ गया, ये दिल अब किसी से बहस नहीं करता..!
याद तो रोज करते है उन्हें , पर उन्होने कभी महसूस ही न किया.. 😌
न जख्म भरे...,न शराब सहारा हुई..न वो वापस लौटी... न मोहब्बत दोबारा हुई.....!!
I told you what hurt's me the most and you did it perfectly.
Alone doesn’t mean lonely.
एक खता रोज कर रहे हम, जो मिलेगा नहीं उसी पर मर रहे है हम.
चैन से गुज़र रही थी ज़िन्दगी,और फिर तुम मिल गए!
उस शख्स से बस इतना ताल्लुक है मेरा, की अगर वो परेशान हो तो नींद मुझे नहीं आती !!
Just a year ago, things were so different.
बस एक भूलने का हुनर ही तो नहीं आता...वरना भूलना तो हम भी बहुत कुछ चाहते हैं...!
तन्हा रहना तो सीख लिया , पर खुश ना कभी रह पायेगे , तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा, पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।