बहुत सोच समज कर रूठा करो अपनो से, आज कल मनाने के रिवाज नही हैं ।। 💔
ये जो ज़िन्दगी है ना . तेरे बिन अधूरी है
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते , हम रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम
मोहबत के सफ़र में नींद ऐसी खो गई, हम न सोए रात थक कर सो गई..!
अब इन आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ! खुली हो तो याद तेरी, और बंद हो तो ख्वाब तेरे !
"बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो... और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही...."
दर्द सिर का हो या दिल का, दोनों बहुत बुरे होते है.
Tired, sad and overthinking
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना, बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने!!
जरुरी नहीं है कि काम से ही इंसान थक जाए कुछ ख्यालो का बोझ भी, इंसान को थका देता है.
काम तो कुछ करती नहीं थक जाती हूँ बस तुम्हेे सोचते सोचते...।।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे !! 🥺
Just a year ago, things were so different.
तुम भुला दो मुझे ये तुम्हारी अपनी हिम्मत है मगर मुझसे ये उम्मीद ज़िंदगी भर मत रखना
Just because we are not close anymore doesn’t mean I dont care about you.
I feel empty when you're not with me.
We may Forget the person but memories stay there forever
मुझ से पहले भी उसका कोई था मेरे बाद भी उसका कोई है
उस हंसती हुई तस्वीर को क्या मालूम की कोई उसे देख कितने रोता है
People come into our lives and you never know for how long.
We are all so much together, but we are all dying of loneliness.
When You Sit Alone ...You Sit With Your Past ... :(
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है. |
तू उदास मत हुआ कर इन हज़ारो के बीच आखिर चांद भी तो तन्हा है सितारों के बीच
क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ़ जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे
सच्ची महोब्बत करने वाले इंसान के नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।
I never feel alone bcz loneliness is always with me
ऐ दिल तू क्यों रोता है , ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है.
Dear Feelings, i need you to move on.
हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए , हम समुन्दर से भी गहरे हो गए