रफ्तार तो हमारे खुन में है, इसलिए हम हर बार जीतते है ।

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे

लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे, क्योंकी वो वो है और हम हम है..💯

बरसने दो उन्हे जो आज बरसते है, पर जीस दिन हम बरस गये ना तो समंदर छोटा पड जायेगा याद रखना |

लाख साजिश करलो, हम कहकर हराने वालो में से हैं.!!

बुरे वक्त ⏱️ में भी किसी से कोई उम्मीद मत रखो, क्योकि समझौते शेर 🦁 को भी कुत्ता 🐶 बना देते है.

कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है, बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है

वाक़िये 😅 तो अनगिनत हैं #ज़िंदगी के, समझ नहीं आता, कि किताब लिखूँ या हिसाब 📝 लिखूँ..

मेरी बदमाशी का अंदाज़ा इससे लगाओ जब मैं 😎 शरीफ था तब भी लोग मुझे बदमाश ही कहते थे। 😠

तुमने देखी ही कहाँ है औकात मेरी, मैं वो हूँ जिसने कभी खुद को भी नहीं चाहा.

फर्क नहीं ❌पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो, ☝सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो.

मुँह पर सच बोलने वाले बत्तमीज़ नहीं, दिल के साफ़ होते हैं..🔥🔥

दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ , राख के नीचे आग दबी होती है ..

मुझे पसंद है शांत रहना इसे मेरी कमजोरी मत समझना |💪

हम उनसे रीश्ता नही रखते, जिन्हे उंचाईयों से डर लगता है |

अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने, ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।😊😊

हो सके तो दिल में रहना सीखो गुरूर में तो हर कोई रहता है।

कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता , क्योंकि वह मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन्हें समझ है

The only difference between a good day and a bad day is your attitude.

शेर खुद अपनी ताकत से राजा केहलाता है; जंगल मे चुनाव नही होते

ईज्जत दोगे तो ईज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे...।

सही वक़्त आने पर करवा देंगे हदों का एहसास कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!

कमज़ोर बदला लेते है मजबूत माफ़ करते है समझदार नज़रअंदाज करते है |

हम बादशाहो के बादशाह हैं, ये गुलामो वाली हरकत हमसे नहीं होती।

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ, सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे.

शरीफों की शराफत और हमारा कमीनापन किसी को अच्छा नहीं लगता!! 😂😂

तुम मेरे हो, ये अफ़वाह फेलाह दूँ क्या ? मुझसे जलने 🔥 वालों को थोड़ा और जला 🔥 दूँ क्या ?

घायल हु पर याद रखना घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज़ादा खतरनाक होती है

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से, वो कोई और थे जो हार गए तूफान से. 🦅

हराने चले थे हमे पर भूल गये थे बाप बाप होता है..!