यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है.

मुझे सुनना पसंद है. मैंने सुनकर बहुत कुछ सीखा है. ज्यादातर लोग कभी सुनते नहीं हैं.

मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.

लेकिन दोस्ती कीमती है, केवल मुश्किल में नहीं, बल्कि जीवन के सुखद क्षणों में भी, और धन्यवाद है उस उदार व्यवस्था को कि जीवन का बड़ा हिस्सा सुखद होता है.

सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल, छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है.

सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये

ज़िन्दगी थोड़ी वो है जो हम इसे बनाते हैं, और थोड़ी वो जो ये हमारे चुने हुए दोस्तों द्वारा बनायीं जाती है.

सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.

अभी भी पुराने दोस्त जो अभी-अभी मिले हों उनके लिए कोई शब्द नहीं है.

अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि सच्चा दोस्त कौन है, गड़बड़ कर दीजिये और मुसीबत के दौर से गुजरिये….फिर देखिये कौन आपके साथ टिका रहता है.

जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें, तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.

सच्चे दोस्त सामने से छुरा भोंकते हैं.

दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

लोग अकेले हैं क्योंकि वे पुल के बजाय दीवारों का निर्माण करते हैं।

मित्र वो दुर्लभ लोग होते हैं जो पूछते हैं कि हम कैसे हैं और फिर हमारे उत्तर की प्रतीक्षा करते हैं.

मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है.

कुछ आत्माएं एक दुसरे को मिलते ही समझ जाती हैं.

अंत में हम अपने दुश्मनों की कही बातें नहीं बल्कि दोस्तों का मौन याद रखेंगे.

मैं ऐसा दोस्त नहीं चाहता जो जब मैं बदलूं तब वो बदले और जब मैं सर हिलाऊं तो वो सर हिलाए; मेरी परछाईं ये काम कहीं बेहतर कर सकती है.

कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.

अपने दुश्मनों के सामने खड़े होने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है, लेकिन दोस्तों के सामने खड़े होने के लिए कहीं अधिक साहस चाहिए होता है.

दोस्त की मुसीबतों के साथ कोई भी सहानभूति प्रकट कर सकता है, लेकिन दोस्त की सफलता के साथ सहानभूति प्रकट करने के लिए बहुत ही अच्छी प्रकृति की आवश्यकता है.

एक दोस्त वो होता है जो खुद में यकीन करना आसान बना देता है.

केवल एक सच्चा दोस्त ही पूरी तरह ईमानदार होगा.

सच्चे दोस्त हीरे की तरह होते हैं- चमकदार, सुंदर, मूल्यवान, और हमेशा फैशन में.

मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है.

जब औरत खुद अपनी सबसे अच्छी दोस्त बन जाती है, ज़िन्दगी आसान हो जाती है.

कुछ लोग पुजारियों के पास जाते हैं. बाकी कुछ कविताओं के. मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूँ.

वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं वास्तव में मायने रखते हैं.

अंततः सभी संबंधों का जोड़े रखने वाली, चाहे शादी हो या दोस्ती, बातचीत होती है.