तंग नहीं करते हम उन्हें आजकल, यह बात भी उन्हें तंग करती है.
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है… जब से अपनों को अजमाते चले गए॥
लाख साजिश करलो, हम कहकर हराने वालो में से हैं.!!
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी, मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं !🥱
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है, सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है। 💞
शौंक से नहीं किया कौइ गुनाह,, लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!😎😎
सीने में जिगर रखना पड़ता है छोटे हाथ मे Gun रख लेने से कुत्ता शेर नही हो जाता |
औकात सोच से बनती है, पैसों से नही |
जिद पर आ जाऊँ तो पलट कर भी ना देखूँ, मेरे सबर से अभी तुम वाकिफ़ ही कहाँ हो.
ईमानदारी, एक मंहगा 💰 शोख है।जिसको पूरा करना, सबके हैसियत की बात नहीं। 💯
नाम कमाने के लिए दिमाग से चलना पड़ता हैं दिल से नहीं!
तेवर तो हम वक़्त आने पे दिखायेगे शहर तुम खरीद लो पर हुकुमत हम चलायेंगे
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ |
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है
जिसकी फितरत थी बगावत करना,😠 हमने उस दिल ❤️ पे हुकूमत की है।
तू मेरी नक़ल तो कर लेगा, लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!🔥
सांप बेरोजगार हो गए.. अब आदमी काटने लगे.. कुत्ते क्या करे..? तलवे अब आदमी चाटने लगे..!
अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलियां जिनकी औकात हमें छूने की नहीं होती
गिरे हुए लोगों को उठाना नही 😌 भूलना सीखो। 😈🖕
हम ऊंची आवाज़ पसंद नहीं करते, ख़ामोश रहो या औकात में 😠😠
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना......!
अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में..तुम सिर्फ उतना ही जानते हो, जितना हमने बता रखा है..😎😎
हम उनसे रीश्ता नही रखते, जिन्हे उंचाईयों से डर लगता है | 🔥🔥
अगर बाज़ 🦅 की तरह उड़ना है.. तो कबूतरों का साथ छोड़ना पड़ेगा.!!💯
ईज्जत दोगे तो ईज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे...।
लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे, क्योंकी वो वो है और हम हम है..💯
If there is no one to hold your hand put your hands in your pocket and continue your walk.
Never give up on something you love
सही वक़्त आने पर करवा देंगे हदों का एहसास कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!
अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने, ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।😊😊