हैसियत का कभी अभिमान न करना उड़ान ज़मीं से शुरू और जमीं पे ही ख़त्म होती है 🦅
जिनका इरादा हो साथ चलने का वो बहाने नहीं रास्ते ढूंढते है |✔️
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता
सहारे ढूंढने की जरूरत नहीं हमारी, हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर है |💪
ईमानदारी, एक मंहगा 💰 शोख है।जिसको पूरा करना, सबके हैसियत की बात नहीं। 💯
जिस दिन कामयाबी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे , उनकी एक महीने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे
ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे.
यू ना कहो के ये किस्मत की बात है... मुझे बर्बाद करने में तुम्हारी भी हाथ है...
तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं
तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो, हम बुरे है हमसे दूर रहो
आज कर लिया खुदसे ये वादा नहीं चाहेंगे किसीको उस्सकी औक़ात सी ज़्यादा.
जो न देते थे जवाब, उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो, मेरे नीम पे आम आने लगे!!
जब बात 'जरूरत की हो ना, तो जुबान सब की मीठी हो जाती है।
जंगल के उसूल वही जानता है जिसकी यारी शेरो के साथ होती है |
कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से , जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे
हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हे , क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही
हम मुश्किल वक़्त मैं भी मुस्कुराते है क्योंकि हम मुश्किलो से हारते नहीं उन्हें हराते है
मैं तोह पहले से ही बिगड़ा हुआ हु तुम जैसे मेरा क्या बिगाड़ लोगे
शर्त घोड़ो पर लगाई जाती हैं, शेरों पर नहीं..!
ज़ारा दिल का दर्द कम होने दो फ़िर लोगों की उनकी औक़ात याद दिलाएंगे
जाने वालो को रास्ता दो अगर वास्ता दोगे तो सर पे चढ़ेंगे...
न इश्क़ न गम देखो कितने खुश हे हम
If you want me, come and get me. If you want me to come, forget it.
हम तो बुरे है साफ कहते है , पर तुम जैसो से तो ऊपर वाला बचाए
जिंदगी में भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वज़न से डूब जाता है
खेल ताश का हो या जिंदगी का , अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो
सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों में, वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है !!"
तुम जलते रहोगे आग 🔥 की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह| 🥰
दिखावे की नजदीकियों से दूरियां ही अच्छी हैं |
उम्मीद जिंदा रखिये जनाब, आज हसने वाले कल तालियां भी बजायेंगे |😎